पाकिस्तान जल्द ही अपनी सेना में कम दूरी तक मार करने वाली 24 परमाणु मिसाइलें शामिल करने जा रहा है। ये हवा से हवा और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें सात सौ से एक हजार किमी दूर स्थित लक्ष्य भेद सकती हैं। पाकिस्तान से इतनी ही दूरी पर भारत के सभी बड़े शहर स्थित हैं। ऐसे में भारत के सभी प्रमुख शहर उसके हमले के दायरे में आ जाएंगे। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। अखबार के मुताबिक, यदि पाकिस्तान सरकार अपने लक्ष्य को हासिल कर लेती है, तो यह पाकिस्तान द्वारा एक साल में विकसित सबसे ज्यादा मिसाइल होंगी। अखबार ने लिखा है कि यह योजना सरकारी नीति के तहत है। वह नीति जिसमें पड़ोसी देशों, खासकर भारत के साथ शक्ति संतुलन स्थापित करने पर जोर दिया गया है। पाकिस्तान के परमाणु जखीरे पर नजर रखने वाली संस्था स्ट्रैटेजिक प्लांस डिविजन (एसपीडी) इन नई मिसाइलों के निर्माण पर नजर रख रही है। एसपीडी नेशनल कमांड अथॉरिटी के तहत काम करता है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं और तीनों सेनाओं के प्रमुख इसके सदस्य होते हैं। पाकिस्तान का यह प्रयास उन खबरों को बल देता है, जिनमें कहा जा रहा था कि आने वाले समय में परमाणु हथियारों के मामले में पाकिस्तान फ्रांस को भी पीछे छोड़ सकता है।
No comments:
Post a Comment