बालाघाट में बेटियों वाले माता-पिता को सबला कार्ड देने का निर्णय लिया गया है। बेटी बचाओ अभियान की तैयारियों के दौरान जिला प्रशासन के सामने यह बात आई कि ऐसे माता-पिता जिनकी केवल बेटियां हैं, वे अपनी जमीन पर किसी अन्य के द्वारा कब्जा कर लेने या लड़ाई-झगड़ा होने की स्थिति मे स्वयं को असहाय पाते हैं। बेटे न होने के कारण उन्हें बिजली बिल जमा करने, गैस सिलेंडर लाने और अन्य जरूरी कामों के लिए अपनी बेटी को भेजने में असहजता महसूस होती है। ऐसे माता-पिता की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि उन्हें पांच अक्टूबर को बेटी बचाओ अभियान के अवसर पर एक विशेष कार्ड दिया जाए। इस कार्ड का नाम सबला कार्ड होगा। इसके साथ ही जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी खोलने का निर्णय लिया गया है। जिस पर सबला कार्ड वाले माता-पिता मदद के लिए सूचना दे सकेंगे। कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगी। जिले में सबला कार्ड वाले दंपत्तियों को बिजली बिल जमा करने या बैंक आदि में कतार में न लगकर विशेष प्राथमिकता दिलाने पर भी विचार किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment