Thursday, December 30, 2010

वायुसेना की महिला अफसरों के कदम होंगे एवरेस्ट पर

आसमान की बुलंदियों को छूने वाली भारतीय वायु सेना की महिलाएं अब सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर अपने कदम रखने जा रही है। सेना की सिर्फ महिला अधिकारियों का एक दल अगले साल एवरेस्ट पर चढ़ाई करने की योजना बना चुका है। यह पहला मौका होगा जब किसी भारतीय सैन्य बल की महिला टीम एवरेस्ट फतह के अभियान पर निकलेगी। इस अभियान के लिए महिलाएं मानसिक तैयारी करते हुए सेना की महिला टीम 7757 मीटर ऊंची माउंट कामेट और 7354 मीटर ऊंची माउंट अबी गामिन फतह कर चुकी है। ये सफल अभियान इस साल मई में आयोजित किया गया था। महिला टीम माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने की पूरी तैयारी में है।


No comments:

Post a Comment